नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। १७ अप्रैल से जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन होना है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने २२ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं जो विभिन्न प्रभार के मुताबिक चुनाव में कार्य करेंगे। उन्होंने प्रभारियों के साथ सहायक प्रभारियों को भी तैनात किया है। इस क्रम में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक को कर्मिक प्रशिक्षण, कर्मिकों की तैनाती, पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारी की ड्यूटी आदि का कार्यभार दिया गया है।
एडीएम सिटी गंभीर सिंह को आदर्श आचार संहिता कानून एवं शांति व्यवस्था, निर्वाचन शिकायत, सुरक्षा बलों की तैनाती, यातायात व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, अन्य सूचना सम्बंधी, सूचना सेल, मीडिया, एमसीएमसी, एडीएम एलए श्याम अवध चौहान को निर्वाचन सामग्री, पोस्टल बैलेट व्यवस्था, ईवीएम व्यवस्था, प्राप्ति एवं प्रेषण निर्वाचन सामग्री, जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी वीर सिंह को कंट्रोल रूम, कॉल सेन्टर, शिकायत प्रकोष्ठ, समस्त उपजिलाधिकारी को मतदान केन्द्र, मतदेय स्थल, निर्वाचन एवं मतदान सम्बंधी, मुख्य कोषाधिकारी एके बाजपेई यात्रा भत्ता, मानदेय वितरण, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रामराजा टैन्टेज व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा, खानपान व्यवस्था, बंदोबस्त अधिकारी राकेश कुमार मतपेटिका व्यवस्था, नगरायुक्त सफाई एवं पेयजल व्यवस्था, मुख्य अग्निशमन अधिकारी को अग्निशमन, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर को चिकित्सा व्यवस्था एवं कोविड मैनेजमेंट प्लान और एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार को मतदाता सूची सम्बंधी समस्त कार्य का प्रभार सौंपा है।