पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई श्रद्घाजंलि
नईदिल्ली (युग करवट)। दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार सुबह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय मंत्री और अपना दल सोनीलाल की नेता अनुप्रिया पटेल और हम नेता जीतन राम मांझी सहित अन्य एनडीए नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर विलक्षण प्रतिभा वाले अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनके बारे में बात की। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा अटल जी ने करोड़ों दिलों पर राज किया, कई पीढिय़ां उनसे प्रेरित हुईं। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री योगी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ लखनऊ के लोकभवन परिसर में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।