गाजियाबाद (युग करवट)। डीएम आरके सिंह ने बताया कि इस अभियान को पांच बिन्दुओं पर चलाया जाएगा। जिसमें १७ से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाडे के रूप में मनाया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार ३.० अभियान, आयुष्मान मेला और आयुष्मान सभा का होगा प्रचार प्रसार, आयुष्मान ग्राम एवं अर्बन वार्ड की भी इस दौरान शुरुआत की जाएगी। १७सितम्बर को जिले के सभी वेलनेस सेन्टर पर मेलों का आयोजन भी किया जाएगा। डीएम आरके सिंह ने बताया कि सेवा पखवाडे में ग्राम पंचायत सदस्य, जेएएस, आरकेएस, स्कूल आदि में कार्यक्रम का आयोजन होगा। आयुष्मान आपके द्वार के तहत लाभार्थी खुद से अपना पंजीकरण कर कार्ड जनरेट कर सकेंगे। हर शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा।