गाजियाबाद (युग करवट)। हर साल की तरह इस बार भी लैंडक्राफ्ट डेवलपर्स द्वारा हॉर्टिकच्लर एंड फ्लोरिकल्चर सोसायटीज के सहयोग से १७ फरवरी से १९ फरवरी तक फ्लॉवर शो का आयोजन किया जा रहा है। सोसायटी परिसर में फूलों की नगरी बनाई जाएगी जहां देशी-विदेशी प्रजाति के एक हजार से अधिक पौधे व फूल उपलब्ध होंगे। प्रेसवार्ता में लैंडक्राफ्ट के निदेशक ललित जायसवाल ने बताया कि यह दसवां आयोजन है जिसमें फूलों के अलावा सांस्क्रतिक कार्यक्रम, कला उदभव केन्द्र, योग साधना, मेहंदी, टेटू, रंगोली, पंतगबाजी, झूले, बर्डस, बटर फ्लाई जैसे आयोजन होंगे। हॉर्टिकल्चर सोसायटीज की रमा त्यागी ने बताया कि इस बार अर्बन गार्डिनंग जैसे बिना मिट्टी के पौधे उगाने जिसे हाइड्रोपोनिक कहते हैं इसकी जानकारी जाएगी। फिश के साथ पौधे उगाना जिसे एक्वापोनिक एवं एरोपोनिक का प्रदर्शन किया जाएगा। विशेषज्ञों द्वारा घरों की बालकनी मेें कैसे पौधे लगाए जाएं इसकी भी जानकारी दी जाएगी। ऑर्किड, टयूलिप के अलावा सौ प्रकार की कैक्टस की प्रजाति भी प्रदर्शन के लिए रखी जाएगी। निदेशक राकेश गोयल ने बताया कि फूलों के अलावा फत्ते की कचौड़ी, आगरा के पराठे, नागपाल के छोले-भटूरे के साथ ही विभिन्न शहरों के फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे। रश्मि अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनी में ऑक्सीजन एवं इम्युनिटी बूस्टर पौधे एवं योगा मुख्य आर्कषण का केन्द्र होगा। किचन गार्डन, टेरेस गार्डन, वार्टिकल गार्डन, आर्गेनिक सब्जियों व चटनी आचार बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी। इस दौरान दिव्यांशु आदि भी मौजूद रहे।