नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। परीक्षा, शोध, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। अब उन्हें तैयारी करने के लिए एमएमएच कॉलेज की लाइब्रेरी रात १२ बजे तक खुली मिलेगी। सोमवार १७ अप्रैल से यह व्यवस्था लागू होने जा रही है। एमएमएच कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान ने बताया कि अभी तक कॉलेज समय में लाइब्रेरी बंद हो जाती है, जिसकी वजह से कॉलेज के उन छात्रों को दिक्कतें होती थीं जो परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते थे। अब उनके लिए यह लाइब्रेरी रात १२ बजे तक होगी। भविष्य में छात्रों की मांग पर लाइब्रेरी २४ घंटे खुलेगी। प्राचार्य ने बताया कि इस लाइब्रेरी में कॉलेज के अलावा बाहरी छात्रों को भी प्रवेश मिल सकेगा। इसके लिए बाहरी छात्रों को सदस्यता का एक फार्म भरना होगा जिसमें ५०० सौ रुपए बतौर डिपोजिट जमा कराने होंगे। यह फीस रिफंडेबल होगी जो सदस्यता समाप्त होने के उपरांत लौटाई जा सकेगी। यह सदस्यता एक साल के लिए वैलिड होगी व अगले साल फिर से नया फार्म भरना होगा। उन्होंने बताया कि छात्रों की मदद के लिए डेलनेट डवलपमेंट नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर शुरू किया गया है जिसकी मदद से तैयारी कर रहे छात्र कोई भी पुस्तक नेट पर सर्च कर उससे पढ़ सकते हैं। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी जरूरत की सभी पुस्तकें लाइब्रेरी में मंगवाई जा रही हैं। छात्रों की सुविधा को देखते हुए 6-6 घंटे की शिफ्ट में कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा रात के समय भी सुुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए हैं। लाइब्रेरी में एक समय में साढ़े तीन सौ छात्रों के बैठने की व्यवस्था है, तो वहीं इंटरनेट के लिए २० कम्प्यूटर भी लगे हुए हैं। इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. क्रांतिबोध, एसोसिएट प्रो. डॉ. एसबी कुलश्रेष्ठ, डॉ. हेमंत चौहान आदि मौजूद रहे।