प्रमोद मर्डर केस में कई लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। बीती रात टीला मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूदपुर रिस्तल निवासी ४० वर्षीय प्रमोद उर्फ लालू की गोलियों से भूनकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। प्रमोद की हत्या के बाद उसके परिजनों व ग्रामींणों के अलावा आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों में आक्रोश की स्थिति व्याप्त हो गई थी। ग्रामीणों में पुलिस व कुछ नेताओं के प्रति कितना रोष रहा होगा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महमूदपुर और उसके आस-पास के गांवों में रहने वाले सैंकड़ों ग्रामींणों ने मृतक प्रमोद उर्फ लालू के शव को रास्ते पर रखकर पूरी रात प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उक्त सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल एवं एसीपी शलीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य के द्वारा लाख समझाने पर भी ग्रामींणों ने प्रमोद का शव पुलिस को नहीं सौंपा। ग्रामीणों ने प्रमोद के शव को वारदात के पंद्रह घंटे के बाद उसी समय पुलिस को सौंपा कि जब मौके पर पहुंचे एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने न केवल रिस्तल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया बल्कि उन्होंने मृतक के परिजनों व ग्रामींणों को इस वारदात में शामिल हर अभियुक्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दे दिया। उसके बाद भी ग्रामींण लोनी के सत्तारूढ़ दल के एक कदï्दावर नेता के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए दिखाई दिये। इस पर श्री पी ने कहा कि प्रमोद मर्डर केस में जो भी संलिप्त पाया जायेगा कमिश्नरेट पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी। इस हत्याकाण्ड के मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि प्रमोद उर्फ लालू की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी व टीला मोड़ थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गये थे। उसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कपिल के सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या जैसी संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके हत्याभिुक्तों की गिरफ्तारी के लिये दबिश डालनी भी शुरू कर दी थी। श्री पटेल ने बताया उक्त वारदात के कुछ घंटे के अंदर ही पुलिस ने एक नामजद हत्याभियुक्त को जहां गिरफ्तार कर लिया वहीं कई को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी शुरू क दी।