गाजियाबाद (युग करवट)। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद के निर्देशन में किये जा रहे अपराधियों एवं उनके गिरोहों पर प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिदï्दीकी की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने मुखबिर की सूचना के बाद रेलवे स्टेशन से जाने वाले कई मार्गों पर जाल बिछाकर मादक पदार्थ की अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के गैंग को दबोच लिया। इनके पास से १३ किलो चरस व १ किलो अफीम, नगदी व अन्य सामान बरामद हुआ। इस गैंग के चार महिला सहित पांच तस्करों के पास से चरस व अफीम की जो खेप बरामद हुई है उसकी अंतर्राष्टï्रीय कीमत लगभग १५ करोड़ के आस-पास है। तस्करों ने अपने नाम सगुलनिशा, मोमीना खातून, रौशन खातून व सलीम खान निवासी मोतीहारी बिहार निकट नेपाल बॉर्डर बताये। वो नेपाल से चरस, अफीम व हेरोइन जैसे मादक पदार्थ की भारी खेप लेकर यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व एनसीआर तक सप्लाई करते हैं। इस बार वे गोरखपुर तक तो बस द्वारा आये और टे्रन के जनरल डिब्बे में गाजियाबाद तक का सफर किया।