गाजियाबाद (युग करवट)। उत्तर प्रदेश में दर्जन भर से अधिक आईएएस अफसर अपर मुख्य सचिव बने हैं। इनमें वर्तमान में प्रमुख सचिव सामान्य जितेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा डॉ. सुधीर एम बोबड़े, प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, एनसीआर प्लानिंग बोर्ड सदस्य अर्चना अग्रवाल, प्रमुख सचिव राजस्व सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव ग्राम विकास हिमांशु कुमार, प्रमुख गवर्नर कल्पना अवस्थी, प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा, रजनीश गुप्ता, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।