मोहर्रम के मौके पर रहे सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध, खुफिया विभाग व ड्रोन विंग ने रखी पैनी नजर
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज मोहर्रम के मौके कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आया। ताजियों के जुलूस निकलते समय १५०० से अधिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया वहीं दर्जनों क्यूआरटी को भी लगाया गया। इसके अलावा पीएसी, फायर बिग्रेड, बम व डॉग स्क्वॉड के अलावा रूफ-टॉप डï्यूटी भी लगाई गई। इसके अलावा खुफिया विभाग के अलावा ड्रोन विंग ने भी नभ व थल से चप्पे-चप्पे पर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखी। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की सैक्टर डï्यूटी भी लगाई गई। इन सैक्टरों का प्रभारी संबंधित सर्किलों के एसीपी को बनाया गया। इसके अलावा अपने-अपने जोन में निकलने वाले जुलूसों के मार्गो का निरीक्षण भी सिटी जोन, देहात व ट्रांस हिंडन जोन के डीसीपी निपुण अग्रवाल, शुभम पटेल व विवेकचंद्र यादव ने किया। वहीं सीपी अजय कुमार मिश्रा व एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी भी पल-पल की अपडेट अधिनस्थों से लेते रहे। इस दौरान ताजियों के जुलूसों का जहां कई स्थानों पर स्वागत किया गया वहीं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले जुलूसों को ईनाम भी दिये गये।