नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जिले में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ चुका है। महज १४ दिन में ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या ५०० का आंकड़ा पार कर चुकी है। हर दिन औसतन ५० मरीज संक्रमण के सामने आ रहे हैं। बीते २४ घंटे में कोरोना संक्रमण के ७२ मरीज चिन्हित हुए हैं। जिले में सक्रिए मरीजों का आंकड़ा भी अब ३४७ तक पहुंच गया है। जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की जा रही है। वर्तमान में ३१६ मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं तो वहीं २८ मरीज कोविड अस्पतालो में भर्ती हैं। हर दिन संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मरीजों की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रही है उससे आशंका जताई जा रही है कि जिले में फिर से हालात ने बिगडऩे पाएं। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकारी अस्पतालों से लेकर स्कूल-कॉलेजों में मास्क पहनकर आना अनिवार्य कर दिया है। यहां तक की सरकारी विभागों में कोरोना हेल्प डेस्क को अपडेट किया जा रहा है। ताकि समय रहते संक्रमण के मरीजों को इलाज दिया जा सके। जिला सर्विलंास अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनकर जाएं, जहां तक संभव हो भीड़भाड़ से बचें ताकि संक्रमण की चपेट में ना आ सके। खांसी-जुकाम के लक्षण दिखने पर घर से बाहर न निकलें ताकि अन्य लोग इसकी चपेट में ना आ सके।