नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। दिल्ली गेट देवी मंदिर द्वारा १२ मार्च से रामकथा का आयोजन रामलीला घंटाघर मैदान में कराया जा रहा है। प्रेसवार्ता में मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज ने बताया कि दिवंगत डॉ. जयशंकर प्रसाद शर्मा के सुपुत्र डॉ. आदित्य शर्मा द्वारा इस रामकथा का आयोजन किया जा रहा है जो १२ मार्च से प्रारंभ होगी जो सोमवार २० मार्च तक चलेगी। इसमें कथा वाचक चित्रकूट वाले पंडित श्रीकृष्ण मिश्रा द्वारा रामकथा का वाचन किया जाएगा। रामकथा प्रति दिन तीन बजे से छह बजे तक चलेगी तो वहीं भजन संध्या १४ मार्च को आयोजित होगी। साथ ही रामायण हरि संकीर्त मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। २१ मार्च को हवन के साथ ही रामकथा का समापन होगा और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विजय गिरि, अरूण मित्तल, निशांत शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।