गाजियाबाद (युग करवट)। टीला मोड़ थाने के एसएचओ चंद्रकांत पाण्डेय को उस समय सफलता हाथ लगी कि जब चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिलने के बाद उन्होंने विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये अपराधी के पास से एक महिंद्रा पिकअप वैन में भरकर लाई जा रही १२ कुंतल खतरनाक विस्फोटक सामग्री एवं अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस की मानें तो पकड़ी गई १२ कुंतल विस्फोटक कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अगर इस विस्फोटक की एक किलो मात्रा में उतना ही कैमिकल मिला दिया जाय तो यह विस्फोटक कई मकानों को ध्वस्त करने के लिये काफी है। पुलिस ने जिस अपराधी को पकड़ा है उसका नाम श्रीओम निवासी हरियाणा है।