नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद वीके सिंह ने आज जिला विद्युत समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने रीवैप्म डिस्ट्रब्यूशन रिफॉर्म स्कीम के क्रियान्वयन की समीक्षा की। होली के बाद इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। पांच साल में इस योजना में शामिल कार्य किए जाएंगे। योजना का लागत करीब १२०० करोड़ रखी गई है जिसमें से दो सौ करोड़ विद्युत विभाग को शासन से जारी हो गए हैं। इस योजना के तहत एलटी केबल, कंडेक्टर रिप्लैसमेंट, जर्जर एबी केबल, ११केवी लाइन के फीडर को अपडेट करना, एचटी लाइन डालना, ११ केवी एग्रीकच्लर फीडर को अलग करना, ओवर लोडेड फीडर का लोड कम करना, एक्सट्रा एलबी केबल और अतिरिक्त डीटीएस लगाना, ३३ व ११ केवी के नए सब स्टेशन, नई ३३ व ११ केवी लाइन निर्माण, नए सब स्टेशनों का ओवरलोड कम करना, इंस्ट्रालेशन ऑफ कैपीलेटर बैंक, लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में लाइन बदलना, पुराने स्विचगीयर, आईसोलेट बदलनान, कंट्रोल पैनल, बैटरी चार्जर, बैटरी सेट बदलना, फेसिंग फॉर पॉवर बदलना आदि काम किए जाएंगे। इस योजना के पूरा होने से जिले की विद्युत व्यवस्था में काफी बदलाव होगा व नए बन रहे औद्योगिक क्षेत्रों को भी सप्लाई आसानी से मिल सकेगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने योजना के तहत विभाग द्वारा किए गए सर्वे की रिपोर्ट पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्धारित समय में योजना को शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप ने बताया कि इस योजना का सर्वे का काम पूरा हो गया है जिसमें बेसिक कार्य होली के बाद शुरू कर दिए जाएंगे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, शहर विधायक अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण वीके आर्या, अधीक्षण अभियंता महफूज आलम, अधीक्षण अभियंता एनके प्रसाद, अधीक्षण अभियंता नरेश भारती, कुलदीप चौहान, अनुज मित्तल आदि मौजूद रहे।