नोएडा/गाजियाबाद (युग करवट)। जनपद गौतमबुद्धनगर के पुलिस कप्तान रहे अजय पाल शर्मा को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है। वह मौजूदा समय में डायल 112 में तैनात थे। जनपद गौतमबुद्धनगर के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण द्वारा जारी किए गए बहुचर्चित पत्र के बाद डॉक्टर अजय पाल शर्मा के खिलाफ कई जांच शुरू हुई थी, लेकिन वह इन जांचों से बेदाग बाहर निकले।
इसके अलावा कानपुर के बिकरू कांड के चलते निलंबित हुए आईपीएस अधिकारी अनंत देव तिवारी को प्रयागराज रेलवे का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। अजय साहनी को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर, पवन कुमार को पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स, शिव हरी मीणा को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम, रोहन प्रमोद बोत्रे को पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, दिनेश त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक 112, विनीत जयसवाल को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ, कमलेश कुमार दीक्षित को पुलिस अधीक्षक रूल एंड मैनुअल, जयप्रकाश सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय तथा सुनीति को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है।