नोएडा (युग करवट)। थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव से एक 2 वर्ष की बच्ची को अगवा कर उसकी हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बच्ची के पड़ोस में रहता था। बच्ची आरोपी को फूफा कहती थी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बच्ची के पिता से 10 लाख रुपए फिरौती वसूलने की नीयत से उसका अपहरण किया था। अपर पुलिस उपायुक्त राजीव दीक्षित ने बताया कि 8 अप्रैल को थाना सूरजपुर में शिव कुमार नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 अप्रैल की रात रात से उसकी 2 वर्षीय बेटी मानसी घर से लापता है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। आज जांच के दौरान पुलिस ने उनके पड़ोस में रहने वाले राघवेंद्र की घर के बाहर खून देखा तथा उसके घर की तलाशी ली तो वहां पर एक स्कूल बैग में मानसी का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज आरोपी राघवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि उसे पता तक चला था कि मानसी के पिता के पास 10 लाख रुपए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बच्ची को अगवा कर उसके पिता से फिरौती के रूप में रकम वसूलने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था, लेकिन जब बच्ची लापता हुई और उसके परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया तो वह डर गया, और उसका भाड़ा ना फूटे इस डर से बच्ची की गला दबाकर हत्या कर शव को स्कूल बैग में रखकर खूंटी पर टांग दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।