गाजियाबाद (युग करवट)। दिल्ली एनसीआर में १०० से अधिक लूट व झपटमारी करने वाले गैंग के दो शातिर अपराधियों को एसएचओ कविनगर योगेंद्र सिंह मलिक की टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद चेकिंग करके दबोच लिया। पकड़ में आये बदमाशों के पास से कविनगर थाना क्षेत्र में हुई लूट से संबंधित माल व बाइक आदि बरामद हुई। पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम रेहान व इमरान निवासी बताये। रेहान के ऊपर छह दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं इमरान के ऊपर भी दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह गैंग टारगेट को चुनने के बाद पलक झपकते ही लूट अथवा झपटमारी की वारदात को अंजाम दे देता है।