युग करवट ब्यूरो
नई दिल्ली। होली से पहले आम जनता को महंगाई का तगड़ा लगा है। गैस वितरण कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है। रसोई सिलेंडर में ये इजाफा करीब 8 महीने के बाद देखने को मिला है। रसोई गैस सिलेंडर के साथ ही 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया है। बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लैंडिंग रेट यानी कर्ज की दरों में 10 बेसिस प्वाइंट या 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके चलते अब बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन समेत सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे। मार्च के महीने में बैंकों से जुड़ा कामकाज है, तो फिर आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकलें। दरअसल, इस महीने होली समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं और कुल 12 दिन अवकाश रहेगा। मार्च का महीना सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भी खास है, क्योंकि उन्हें भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हाल ही में भारत सरकार ने आईटी नियमों में बदलाव किया है, जो आज से लागू हो रहे हैं। ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अब नए नियमों का पालन करना होगा। भडक़ाऊ पोस्ट पर जुर्माना से लेकर अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे।