प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों पर ट्रैफिक नाकों पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों, होमगाड्र्स की तैनाती की बोली लगाकर पुलिस महकमें हडक़ंप मचा देने वाले होमगार्ड विभाग के अवैतनिक सहायक प्लाटून कमांडर भूरि सिंह पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। इस संदर्भ में एडीसीपी ट्रैफिक रामानन्द कुशवाहा ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी ऑडियो वायरल हुई थी, जिसमें खुद को अफसर बताकर एक शख्स ट्रैफिक नाकों पर तैनाती के लिये खुली बोली लगा रहा था। उक्त प्रकरण की जांच में होमगार्ड विभाग के अवैतनिक सहायक प्लाटून कमांडर भूरि सिंह को दोषी पाया गया। उसके बाद पुलिस विभाग से भूरि सिंह को तत्काल हटाकर उसे वापस उसके विभाग के लिये भेज दिया। कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने होमगार्ड के कमांडेंट से भूरि सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति भी की गई।