खुलासे के लिए गठित की गई ४ टीम
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। वेब सिटी थाना क्षेत्र में बीती रात ड़ेढ़ बजे के आस-पास दो बदमाशों ने विनय यादव पुत्र राजू उर्फ विजय यादव नामक होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद मृतक होटल संचालक के साथ जा रहे उसके चचेरे भाई पुष्पेंद्र यादव व बॉबी ने उक्त वारदात की सूचना अपने परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर होटल संचालक की हत्या करने वाले बदमाशों को आईडेंटीफाई करने के प्रयास शुरू कर दिये। डीसीपी रूरल शुभम पटेल के अनुसार इस वारदात के खुलासे के लिये पुलिस की चार टीम गठित की गई हैं। होटल कारोबारी के परिजनों ने बताया कि मूल रूप से वो दादो अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पंजाब ढ़ाबा के नाम से उनके दो होटल लालकुआं एवं बिसरख थाना क्षेत्र में चल रहे हैं। बीती रात विनय यादव होटल से घर जाने के लिये पुष्पेंद्र व बॉबी के साथ निकला था। जब वो तीनों लाल कुंआ पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो किसी बात को लेकर उनका विवाद दो युवकों से हो गया। जिसके बाद विनय यादव को गोली मार दी। डीसीपी देहात शुभम पेल का कहना है कि यूं तो अभी तक की जांच में गोली लगने की बात सामने नहीं आई है लेकिन विनय यादव की मौत किस चोट अथवा किस वजह से हुई इसका पता लगाने के लिये उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।