– घटना से कर्मचारियों में रोष, कंपनी का कोई भी अधिकारी मजदूरों के परिजनों या घायलों से मिलने नहीं आया –
ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय विशाल पांडे ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में स्थित हीरो मोटर में काम करने वाले संकेश्वर कुमार दास, मोहरी कुमार, सतीश, गोपाल धरमवीर, अनुज, और संदीप नामक 7 मजदूर रात 12 बजे के करीब फैक्ट्री से काम करके निकले थे। इसी बीच दादरी की तरफ से पीछे से आ रही यूपी रोडवेज की नोएडा डिपो की बस ने सातों मजदूरों को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में संकेश्वर कुमार दास, मोहरी कुमार तथा सतीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोपाल नामक मजदूर की उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर रूप से घायल अनुज, धर्मवीर और संदीप को उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बस चालक फरार है उसकी तलाश की जा रही है। इस घटना के चलते हीरो मोटर के कर्मचारियों में भारी रोष है। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि देर रात को हुए सड़क हादसे के बावजूद आज सुबह तक कंपनी का कोई बड़ा अधिकारी मजदूरों के परिजनों या घायलों से मिलने के लिए नहीं आया।
सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा
यूपी रोडवेज की एक बस चालक ने थाना बादलपुर क्षेत्र में स्थित हीरो मोटर के सात कर्मचारियों को देर रात कुचल दिया। जिसमें चार लोगों की मौत तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। इस मामले में उप्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।