नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हिंडन विहार के निवासियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में बने बालिका विद्यालय में सत्र २०२३=२३ से कक्षाएं प्रारंभ कराने की मांग की है। वेलफेयर ने बताया कि नगर निगम द्वारा वर्ष २०१८ में स्कूल के लिए निर्माण कार्य कराया गया था जो पूरा हो चुका है। लेकिन इसके बाद भी इस स्कूल में कक्षाएं शुरू नहीं कराई जा सके। जबकि क्षेत्र में कोई अन्य सरकारी स्कूल भी नहीं है। बालिकाओं को शिक्षा के लिए दूर जाना पडता है। स्थानीय लोगों ने डीएम से मांग की है कि इसी सत्र से विद्यालय में कक्षाएं प्रारंभ कराई जाए ताकि बालिकाओं की शिक्षा पूर्ण हो सके। ज्ञापन देने वालों में हारुन, दीपक कुमार, अखलाख सैफी, मुनव्वर खान आदि मौजूद रहे।