गाजियाबाद (युग करवट)। हिंडन नहर में नहाने आये तीन नाबालिग लडके गहरे में पानी में डूब गये थे। इस घटना का पता चलते ही खोड़ा थाने के एसएचओ योगेंद्र मलिक की टीम ने देर रात तक जागकर गोताखोरों की मदï्द से तीनों नाबालिग लडक़ों के शवों को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। पुलिस सुत्रों के मुताबिक हिंडन नहर में डूबने वाले जहां तीनों दोस्त थे वहीं दो सगे भाई थे। इस घटना के बाद उनके घरों में कोहराम मच गया। जबकि जिस एक साथ दो पुत्रों को गंवा देने के बाद लेखराज के तो कुलदीपक ही बुझ गये।