नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। लोनी के बाद अब हिंडन नदी में पानी बढऩे से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में हैं। हालांकि पानी अभी सिटी फॉरेस्ट, नदी के निकट बनी करहैड़ा की गलियों तक पहुंचा है। लेकिन पानी का जलस्तर लगातार बढऩे से लोगों में दशहत का माहौल बन गया है। एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने हिंडन नदी के आसपास क्षेत्र का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि हिंडन नदी में जलस्तर जरूर बढ़ा है लेकिन अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है। जिन कॉलोनियों तक पानी पहुंचा है। वह नदी के काफी नजदीक है। वहां रहने वालों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सम्बंधित विभाग की टीम भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। हिंडन नदी का जलस्तर बढऩे से सिटी फॉरेस्ट को पूरी तरह से आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। सभी प्रकार की गतिविधियां भी यहां बंद कर दी गई हैं। प्रशासन के अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। हिंडन नदी के किनारे ही नंदी पार्क बना हुआ है। जहां सैंकडो की तादात में गौवंश मौजूद हैं। हालांकि नदी का पानी नंदी पार्क से दूर है लेकिन टीमें लगातार यहां निगरानी बनाए हुए हैैं। कॉलोनियों में भी अधिक मात्रा में पानी नहीं पहुंचा हैं लेकिन जहां-जहां पानी हैं वह उसकी निकासी के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि हालात न बिगडऩे पाएं।