मेरठ (युग करवट)। पिछले 24 घंटों के भीतर हिंडन नदी के पानी ने सैकड़ों किसानों को बर्बाद कर दिया। सरधना क्षेत्र के विभिन्न गांवो के निकट से गुजर रही हिंडन नदी के पानी का रुख आसपास के खेतों की ओर हो गया । खेतों में घुसे नदी के पानी ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है। पीडि़त किसानों ने सरकार से बाढ़ को कंट्रोल करने व उससे बर्बाद हुई उनकी फसलों का मुआवजे देने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार हिंडन नदी के गांव पिठलोकर, जसड़ हर्रा, नगवा, बपारसी, पांचली, मुल्हेड़ा आदि के निकट से होकर गुजरती है। हिंडन नदी के निकट गांव पिठलोकर निवासी मनव्वर राणा, की 20 बीघा मुनफेत 25 बीघा,मिजरा की 20 बीघा, मुस्तफा की 8 बीघा, नौशाद की 7 बीघा, हनीफ की 10 बीघा, जमील की 15 बीघा, अशरफ की 6 बीघा, जाहिद की 8 बीघा, ताहिर की 3 बीघा, अफसर की 6 बीघा, अफ़सर 10 बीघा,अंसार,व शराफत राणा की 17 बीघा ईंख व चरी की फसलों को बर्बाद कर दिया है। गांव पांचली बुजुर्ग के जंगल में फजर, फरमान, जुल्फकार, जाहिद, गय्यूर, दिलशाद, साबिर, इमरान, भूरे, हसमत आदि किसानों को लगभग 2 हजार बीघा में खड़ी गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया है। किसानो ने बताया की पिछले 24 घंटों के भीतर यह पानी छोड़ा गया है। जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यदि पानी को नहीं रोका गया तो खेत ही नहीं गांव की आबादी भी इसकी जद में आ जायेगी जिससे जनहानि होने की भी आशंका है।