प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। हिंडन नदी की सफाई को लेकर विद्यान परिषद की आश्वासन समिति ने जलकल विभाग के अफसरों को तलब किया है।
इस मामले में लखनऊ में एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें जीएम आनंद त्रिपाठी को भेजा गया है। उन्हें बताना होगा कि कृष्णा नदी और हिंडन नदी की सफाई को लेकर निगम ने आश्वस्त किया था कि इसकी साफ सफाई के लिए कदम उठाए जाएंगे। दरअसल शहरी एरिया में करीब 11 नाले इस नदी में पड़ रहे है। इन को बंद करने के लिए एनजीटी में भी केस दायर किया गया था। बाद में हाईकोर्ट ने भी वर्ष 2012 में नगर निगम को निर्देश दिया था कि वह हिंडन नदी में पड़ रहे सभी नालों को बंद करे या फिर उन सभी नालों के पानी को ट्रीट करने के लिए प्लांट लगाए।
तत्कालीन पार्षद राजेन्द्र त्यागी ने भी इस मामले में हाईकोर्ट में नगर निगम के खिलाफ अवमानना का केस दायर किया था। उनका आरोप था कि नगर निगम ने हाईकोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया।
अब इसी प्रकरण को लेकर नगर निगम की टेंशन बढ़ गई है। विधान परिषद की आश्वासन समिति में पहुंची शिकायतें में कहा गया कि निगम आश्वासन देने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के चलते ही आज लखनऊ में विधान परिषद की आश्वासन समिति की बैठक में जीएम जलकल पेश हो रहे है।