नोएडा (युग करवट)। थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर-9 स्थित एक हार्डवेयर की कंपनी में आज दोपहर को अज्ञात कारणो से भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाडिय़ां आग बुझाने का प्रयास कर रही है। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज दोपहर को सूचना मिली कि सेक्टर-9 स्थित एक हार्डवेयर की कंपनी में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल की चार गाडिय़ां पहुंची है। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग के चलते सेक्टर-9 स्थित कमर्शियल मार्केट में भगदड़ मच गई है। यह मार्केट काफी व्यस्त रहती है।