मेरठ (युग करवट)। हापुड़ में वकीलों के ऊपर हुए लाठीचार्ज का विरोध लगातार जारी है। मेरठ बार एसोसिएशन और केन्द्रीय हाइकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के बैनर तले मेरठ के अधिवक्ता घटना के बाद से लगातार हड़ताल पर है। आज वकीलों ने एक बार फिर से कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया हाइकोर्ट बेंच की मांग के बैनर की आड़ में वकीलों ने हापुड़ में अधिवक्ताओ के ऊपर हुए लाठीचार्ज का विरोध दर्ज कराया। वकीलों के कलक्ट्रेट आने की सूचना मिलते ही डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण कलक्ट्रेट पहुँच गए जबकि पुलिस फोर्स को पहले से ही तैनात किया गया था। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने डीएम दीपक मीणा को ज्ञापन सौंपा और उसमे हाइकोर्ट बेंच की मांग की गई, जबकि ज्ञापन का बाकी का मजमून हापुड़ की घटना के विरोध को लेकर था। वकीलों के प्रदर्शन के दौरान तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बता दे कि रविवार को यूपी बार काउंसिल की मीटिंग होगी और फिर उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।