गाजियाबाद (युग करवट)। आज हापुड़ प्रकरण के विरोध में सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन की अगुवाई ने कचहरी व एडिशनल सीपी कार्यालय के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना था कि उनकी हड़ताल व प्रदर्शन उस समय तक जारी रहेंगे कि जब तक हापुड़ कचहरी में विधिक कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को न्याय नहीं मिल जाता और बेकसूर वकीलों पर लाठी चार्ज करवाने वाले पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो जाती। वकीलों के प्रदर्शन के समय मौके पर भारी फोर्स तैनात रही। बता दें कि कल बार एसोसिएशन की अगुवाई मे हुई एक बैठक के दौरान अधिवकताओं ने यह निर्णय लिया था कि वो आज लगने वाली लोक अदालत का बहिष्कार करेंगे। लेकिन वकीलों के विरोध को देखते हुए शासन ने आज लगने वाली लोक अदालतों को ही निरस्त करने की घोषणा कर दी।