गाजियाबाद (युग करवट)। घंटाघर रामलीला मैदान में लगे झूले से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है और उक्त घटना के बाद झूले का ठेकेदार मौके से फरार हो गया है इस सूचना के मिलते ही कोतवाली पुलिस रामलीला मैदान की और दौड़ पड़ी। पुलिस के मुताबिक मौके पर पहुंचने पर पता चला कि ना तो कोई शख्स झूले से गिरा था और ना ही उसकी मौत हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि एक व्यक्ति नशे की हालत में झूले पर लगी सीडिय़ों से फिसलकर मामूली रूप से चोटिल हो गया था।