प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद। जानलेवा हादसों की वजह से कुख्यायत हो चुके १६ ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित किया गया। इस मौके पर ट्रैफि पुलिस, आरटीओ व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी देते हुए एडीसीपी ट्रैफिक रामानन्द कुशवाहा ने बताया कि अकेले मेरठ रोड पर ही मुरादनगर तक ऐसे आधा दर्जन से अधिक खतरनाक कटों को चिन्हित किया गया जिनकी वजह से इस राष्टï्रीय राजमार्ग पर आये दिन जानलेवा हादसे होते रहते हैं। श्री कुशवाहा ने बताया मेरठ रोड पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने की प्रक्रिया में सीपीडब्ल्यूडी के अधिक्षण अभियंता, संभागीय परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ राघवेंद्र सिंह और उनके अलावा कई विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। श्री कुशवाहा ने बताया कि मेरठ तिराहे से लेकर मुरादनगर गंग नहर तक ऐसे नौ-दस कट दिखाई दिये जिन्हें बंद करवाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि घूकना मोड़ कट, दुहाई गांव में पुल के नीचे, आईटीएस, सैतली कट, ऑर्डिनेंस फैक्टरी कट, जलालपुर कट, मुरादनगर बंबा कट, रावली रोड कट और मुरादनगर गंगनहर कट को बंद करके वहां पर यूटर्न बनाने की सहमति बनी है।