प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। दिल्ली से मेरठ तक बनाए जा रहे हाईस्पीड कॉरिडोर के लिए यूपी सरकार ने अपनी तिजोरी खोली है। यूपी सरकार की ओर से कल सदन में पेश किए गए बजट में हाईस्पीड ट्रेन के कोरिडोर के लिए 1306 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। आरआरटीएस को उम्मीद है कि इस बजट के मिलने से प्रोजेक्ट पर और तेजी के साथ कार्य होगा। दिल्ली से मेरठ तक बनाए जा रहे हाईस्पीड कॉरिडोर पर तेजी से कार्य चल रहा है। पहले चरण में साहिबाबाद गांव से लेकर दुहाई गांव तक करीब 17 किलोमीटर लंबे कोरिडोर को बनाया जा रहा है। इस कोरिडोर पर पहले फेज में चार स्टेशन बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें पहला स्टेशन साहिबाबाद होगा और इसके बाद मेरठ रोड तिराहा, गुलधर व दुहाई शामिल हैं। इसके अलावा एक अन्य स्टेशन डिपो में तैयार किया गया है। इस तरह से पहले फेज में पांच स्टेशन बनाए गए हैं। दिल्ली से मेरठ तक के इस कॉरिडोर के लिए कुल 17 स्टेशन बनाने का कार्य किया जाएगा। अभी 13 स्टेशन और बनाए जाएंगे। पहले फेज में करीब 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर अगले महीने से हाईस्पीड ट्रेन चालू हो जाएगी। दुहाई से लेकर मेरठ और सराय काले खां से लेकर साहिबाबाद तक के हाईस्पीड ट्रेन के कॉरिडोर बनाने का कार्य 2025 तक पूरा होगा।