प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद। लंबित प्रकरणों के समाधान को लेकर जीडीए गंभीर होता जा रहा है। इसी क्रम में अब जीडीए में 22 मई से लंबित प्रकरणों को लेकर समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। यह समाधान दिवस प्रत्येक सोमवार को आयोजित किया जाएगा। इसका समय सुबह दस बजे से लेकर दो बजे तक रहेगा। जिसमें नामांतरण, रिफंड, फ्री होल्ड, रजिस्ट्री, डुप्लीकेट ऑर्डर आदि प्रकरणों की सुनवाई होगी। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने यह निर्देश जारी किए है। उनका कहना है कि देखने में आया है कि कई बार लोग नामांतरण, रिफंड, फ्री होल्ड आदि के लिए आवेदन करते है। मगर किन्हीं कारणों से उनका समाधान समय सीमा के अंदर नहीं हो पाता है। इसी को देखते हुए तय किया गया है कि ऐसे लंबित प्रकरणों का निस्तारण एक अभियान के दौरान किया जाए। इस संबंध में जनहित गारंटी अधिनियम के तहत एक शासनादेश भी जीडीए के पास है। यूपी सरकार ने यह शासनादेश तीस अगस्त 2018 को किया था।इसी शासनादेश का पालन करते हुए अब 22 मई से प्रत्येक सोमवार (अवकाश को छोड़कर) के दिन समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस समाधान दिवस में जिन लोगो के प्रकरण लंबित चल रहे है वह दस बजे से दोपहर दो बजे तक स्वयं उपस्थित होकर सुनवाई में हिस्सा ले सकते है।