नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जिले में इन दिनों कुत्तों का आंतक बढता जा रहा है। आवारा ही नहीं बल्कि पालतु कुत्ते भी अब हिंसक हो रहे हैं जिसकी वजह से हर दिन डॉग बाइट के मामले बढते जा रहे हैं। अकेले जिला अस्पताल में ही हर दिन डेढ सौ से दो सौ लोग एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे है जिसमें बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। सोमवार को भी करीब ढाई लोगों ने अस्पताल पहुंच कर रैबीज का इंजेक्शन लगवाया। बढते मामलों को देखते हुए अस्पताल के स्टॉक में पर्याप्त मात्रा में एंटी रैबीज के इंजेक्शन रखवाए गए हैं। अस्पताल में एटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए सुबह आठ बजे से लाइन लगनी शुरू हो जाती है। जांच के बाद ही मरीजों को इंजेक्शन लगवाने की पर्ची जारी की जाती है। आवारा कुत्तों को लेकर लोगों में भय व्याप्त है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक खासे डरे हुए हैं। कुत्ते काफी आक्रामक होते जा रहे हैं जिसकी वजह से वह आए दिन बच्चों और बडों को घायल कर रहे हैं।
इसका नतीजा हर दिन एंटी रैबीज लगवाने वालों की संख्या में इजाफा रहा है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने भी इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है जिसमें लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। हाल ही रैबीज से संक्रमित होने पर एक किशोर की मौत हो गई थी, जिसे लेकर अभिभावकों में डर बना हुआ है।