आयुष्मान अभियान का आज से हुआ शुभारंभ
गाजियाबाद (युग करवट)। आज देश में आयुष्मान भव: अभियान शुभारंभ राष्टï्रपति द्रोपती मुर्मू ने आनलाइन बटन दबाकर किया। इसी क्रम में जिले के कंबाइंड हॉस्पिटल में भी इसका लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप डीएम आरके सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, सीएमओ डॉक्टर भेवतोष शंखधर मौजूद रहे। इस दौरान लोगो को अंग दान के शपथ दिलाई गई। मंत्री नरेद कश्यप ने कहा की यह सरकार हर वंचित आदमी के पास पहुंच रही हैं, ताकि कोई भी नागरिक बिना इलाज के ना रहे। डीएम ने कहा कि इस अभियान से नए परिवारों को जोड़ा जाएगा। इस योजना में जिले में बड़ी संख्या में लोग लाभ ले रहे हैं। लोगो को इलाज में आसानी हो गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान २ अक्टूबर तक चलेगा। सीएमओ ने बताया के आयुष्मान मेला लगाया जाएगा, जहा पात्र लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन सीएमओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पीएम दीक्षित, प्रवीण द्विवेदी, आरके सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज आदि मौजूद रहे।