नोएडा (युग करवट)। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव में 28 जनवरी की रात को आयी एक बारात में एक शिक्षक द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायर किया गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर बीती रात को वायरल हो गई। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम धर्मेंद्र शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा है। यह जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल तथा कारतूस बरामद कर लिया है। आरोपी ग्रेटर नोएडा स्थित एक कॉलेज में शिक्षक है।