गाजियाबाद (युग करवट)। श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर द्वारा भगवान महावीर जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य रथयात्रा भी निकाली गई। सबसे पहले जिन अभिषेक, शांति धारा, श्रीजिन पूजन, झंडारोहण व दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके उपरांत खवासी, कुबेर, इन्द्र आदि का चयन लकी ड्रॉ व बोली के माध्यम से किया गया। इसके उपरांत रथयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बैंडबाजे, घोड़े, बग्घी और कई झांकियां शामिल थीं। भगवान महावीर का रथ सबसे अधिक आगे चल रहा था। यात्रा कविनगर, नेहरू नगर के विभिन्न ब्लॉकों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची जहां पांडुक शिला पर श्री जिनेन्द्र भगवान का पूजन व अभिषेक किया गया। इसके बाद प्रतिमा को मंदिर में विराजमान किया गया। रथयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जम्बू प्रसाद जैन, प्रदीप कुमार जैन, अजय जैन, अशोक जैन, धर्मेन्द्र जैन, सुनील जैन, प्रमोद जैन, फकीर चंद जैन, रविन्द्र जैन, विवेक जैन, आशीष जैन, सुधीर जैन, प्रदीप जैन, सुभाष जैन, ऋषभ जैन, राजेन्द्र जैन, सुखवीर जैन, श्याम किशोर जैन, अनिल जैन, संजय जैन, विपिन जैन, प्रणब जैन, मुकेश जैन, सुरेन्द्र जैन, साधना जैन, पुष्पा जैन, लता जैन, रेखा जैन, शशि जैन आदि मौजूद रहे।