स्टेशनों पर बढऩे लगी कांवडियों की भीड़
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। सावन का महीना शुरू होते ही कांविडय़ों की हरिद्वार की ओर रवानगी शुरू हो गई है। ट्रेनों से बडी संख्या में कांवडिय़ा हरिद्वार की ओर जा रहे हैं जिसकी वजह से हरिद्वार,ऋषिकेश जाने वाले ट्रेनों में भीड़ बढ गई है। सबसे अधिक भीड़ शाम को हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में दिखाई दे रही हैं। वहां से यह शिवभक्त पैदल ही कांवड़ लेकर अपने गतंव्य की ओर रवाना होंगे।
कांवडियों की भीड़ अभी सडकों पर दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन ट्रेनों और बसों में हरिद्वार की ओर जाने वाले शिवभक्तों की भीड़ स्टेशनों पर दिखाई देने लगी है। देहरदून शताब्दी, मसूरी एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश, उत्कल एक्सप्रेस में बडी संख्या में कांवडियां कावंड़ लेने के लिए रवाना हो रहे हैं। 15 जुलाई की रात साढे आठ बजे से चर्तुदर्शी का जलाभिषेक आरंभ होगा ऐसे में दस जुलाई से दिल्ली मेरठ मार्ग पर कांवडियों का आगमन शुरू हो जाएगा।
इस मार्ग से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गाजियाबाद के कांवडिया बड़ी संख्या में निकलते हैं। इसकी वजह से आने वाले दस दिन यह मार्ग सिर्फ भगवा रंग में दिखाई देगा। लेकिन ट्रेनों में अभी से भगवा रंग ओढ़े भोले के भक्त अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं। इसको लेकर स्टेशनों पर भी विशेष व्यवस्था की गई है। ट्रेनों की छतों पर कोई यात्री सवार न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।