गाजियाबाद (युग करवट)। सपा, रालोद और आजाद समाज पार्टी गठबंधन की महापौर पद प्रत्याशी पूनम यादव ने वार्ड-42 बम्हैटा गांव में जाकर जनसंपर्क किया और वोट मांगे। इस दौरान पूनम यादव डोर टू डोर पहुंची और उन्हें वोट देने की अपील की। इस दौरान नालियों और सडक़ों की दुर्दशा देखकर पूनम यादव बिफर गई। उन्होंने कहा कि नगर निगम में बैठकर भाजपा ने सिर्फ शहर को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम वायदे नहीं करते, मेयर बनने पर शहर का विकास करके दिखाएंगे। उन्होंने गांव के लोगों से अपील की कि के विकास के लिए 11 मई को साइकिल के निशान के सामने का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं।