वार्ड-९५ से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। प्रेमनगर कैला वार्ड-९५ से कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सलीका खातून को क्षेत्र की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उनकी जनसभा में भी उन्हें सुनने के लिए सैंकड़ों की तादात में उनके समर्थक पहुंच रहे हैं। बीती शाम हबीब कपांउड में क्षेत्र के गणमान्य व जिम्मेदार लोगों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से जिम्मेदार लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सलीका खातून को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। बैठक में कहा गया कि क्षेत्र के लोग मिलकर हज्जन सलीका खातून को अपना समर्थन देंगे और वोट करेंगे। इस बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्र के जिम्मेदार लोग सम्मिलित हुए थे। जिस भी क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं, वहां उन्हें लोगों का समर्थन तो मिल ही रहा है, साथ ही महिलाओं में भी उनको लेकर खासा उत्साह देखने को मिला है। महिलाएं उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दे रही हैं। हर गली से महिलाओं उनके साथ प्रचार-प्रसार भी कर रही हैं और उन्हें अधिक से अधिक वोट करने का भरोसा जता रही हैं। महिलाओं के अलावा क्षेत्र के अन्य वोटर्स भी उनमें अपना विश्वास जताते हुए वोट करने का वायदा कर रहे हैं।
प्रत्याशी हज्जन सलीका खातून की जनसभा में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और उनकी बातों को सुनकर प्रभावित होकर वोट करने की बात कह रहे हैं। हज्जन सलीका खातून ने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि जिस तरह से उन्हें लोगों का समर्थन और प्यार मिल रहा है। मतदाता उनमें भरोसा जता रहे हैं उसपर वह खरा उतरेंगी। बता दें कि जिस भी गली में वह प्रचार के लिए पहुंचती हैं उन्हें सुनने के लिए लोगों को हुजुम उमड़ पडता है। वह घर-घर जाकर वह महिलाओं से सम्पर्क कर रही हैं, महिलाओं में उनको लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।