नोएडा (युग करवट)। थाना फेस-3 में एक कंपनी में काम करने वाले एचआर विभाग के अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, तथा अपने साथियों के संग मिलकर उससे रंगदारी की मांग कर रही है। पुलिस ने इस मामले में युवती, एक सामाजिक संस्था चलाने वाले व्यक्ति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सेक्टर-65 स्थित कंपनी में काम करने वाले नवीन कुमार ने थाना फेस -3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कंपनी में काम करने वाली प्रियंका सिंह नामक युवती ने उसके साथ पहले प्रेम संबंध बनाया।
युवती ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। पीड़िता का आरोप है कि उसे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने के नाम पर उसका उससे रंगदारी मांग कर रही है। युवती ने पहले 50 हजार रुपया ले लिया था। अब वह एक लाख रुपए की मांग कर रही है। उन्होंने बताया कि युवती के साथ बिपिन और विनय बिहारी नामक सामाजिक संस्था चलाने वाले व्यक्ति भी उससे रंगदारी की मांग कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।