नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-56 में स्थित एक गेस्ट हाउस में अपनी महिला मित्र के साथ गए एक युवक के साथ कथित रूप से मारपीट कर, उससे रंगदारी में 3.50 लख रुपए मांगने के मामले में घटना में शामिल कथित सिपाही के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिला है। जांच में पुलिस को पता चला है कि कथित सिपाही खोड़ा में रहने वाला पुलिस मित्र है। उसका नाम सुनील तिवारी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि वह गेस्ट हाउस के संचालक संतोष कुमार सिंह के साथ मिलकर गेस्ट हाउस में आने वाले प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट कर उनसे रंगदारी वसूलता था। सेक्टर-12 में रहने वाले एक युवक ने थाना सेक्टर-58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तनुजा नामक एक युवती से परिचित है। उसका आरोप है कि 9 फरवरी को वह तनुजा के साथ सेक्टर-56 के एक गेस्ट हाउस में गया। जब वह तनुजा के साथ कमरे में थे तभी एक कथित रूप से सिपाही उसके कमरे में दाखिल हो गया, तथा वह उसकी वीडियो बनाने लगा। पीडि़त युवक ने कहा कि दोनों सहमति से आए हैं। यह सुनते ही सिपाही मारपीट करने लगा। पीडि़त का आरोप है कि तभी गेस्ट हाउस का मालिक संतोष कुमार सिंह वहां पर आ गया। दोनों ने मिलकर मारपीट की और उससे 20 हजार रुपए व मोबाइल फोन छीन लिये।