गाजियाबाद (युग करवट)। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सैक्टर २३ चौकी के इलाके में रहने वाले नवीन नामक का चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उक्त युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर जांच शुरू कर दी थी। नवीन की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उसके परिजनों ने उसकी हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को बताया कि उनका पुत्र आत्महत्या नहीं कर सकता था। एसीपी कविनगर के अनुसार मृतक नवीन पंजाबी बाग दिल्ली का रहने वाला था। उसने लव मैरिज की थी। पुलिस नवीन की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिेय हर एंग्ल पर जांच कर रही है।