गाजियाबाद (युग करवट)। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद बस डिपो के पास से हत्या के प्रयास की वारदात में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस की पकड़ में आये अभियुक्त का नाम राहुल निवासी विकासनगर उत्तमनगर दिल्ली है। इस संदर्भ में एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि राहुल ने पैसे के लेन देने को लेकर २६ फरवरी को अपने दोस्त रोहित को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसका इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा है।