मेरठ (युग करवट)। विद्युत संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे हड़ताल को लेकर गुरुवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। पीवीवीएनएल की एमडी चैत्रा वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हड़ताल का उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं होगा। बिजली घरों संबंधित थानों की पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि पूरे डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले 14 जिले में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति जारी रहेगी। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनी रहेगी। इसके लिये बिजली घरों पर तैनाती की गयी है। विभाग का टोल फ्री नंबर 1912 लगातार काम करता रहेगा। अगर कहीं पर आपूर्ति की समस्या होती है। उसे तत्काल दुरूस्त किया जाएगा। 14 जिले में कंट्रोल रूम को बनाया गया है।