नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। प्रेमनगर कैला वार्ड-९५ से कांग्रेस से चुनाव लड़ रहीं हज्जन सलीका खातून लगातार मतदाताओं से जनसम्पर्क में जुटी हैं। वह लगातार लोगों से संवाद कर वोट करने की अपील कर रही हैं। जहां भी वह पहुंच रही हैं, लोग उन्हें समर्थन देने का भरोसा दे रहे हैं।
उनके पक्ष में वोट अपील कर रहे हैदर अंसारी का जगह-जगह लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। हज्जन सलीका खातून का कहना है कि वह लोगों से विकास के नाम पर वोट मांग रही हैं। शहर के बीचो-बीच होने के बाद भी यह क्षेत्र अभी भी विकास के मामले में बेहद पिछड़ा हुआ है। यहां जल निकासी बेहतर नहीं है, तो वहीं सरकारी स्कूलों की स्थिति भी बदहाल है। उन्होंने कहा कि विकास की बातें बहुत हो गईं, अब विकास करना है। यही कारण है कि क्षेत्र की जनता उनसे विकास चाहती हैं। लोग उन्हें अपना समर्थन व अपार सम्मान दे रहे हैं।