नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सलीका खातून की रैली में भारी जनसमूह उमड़ा। वार्ड-९५ प्रेमनगर कैला से कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सलीका खातून को लगातार क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। जनसभा से लेकर जनसम्पर्क अभियान के दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। सोमवार को भी कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सलीका ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली। जिस क्षेत्र से भी रैली निकली लोग उनके साथ जुड़ते चले गए और लोगों ने जगह-जगह रैली का स्वागत किया। इस दौरान रैली में शामिल लोगों पर फूल बरसाए गए और मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। मतदाताओं में हज्जन सलीका खातून को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। महिला वोटर्स भी उनके साथ जुटी हुई हैं और अपना समर्थन दे रही हैं। प्रेमनगर कैला में जगह-जगह रैली का आयोजन किया गया जिसमें लोगों की भारी भीड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीत की राह पर ला दिया है। रैली के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी जोरदार तरह से डोर टू डोर मतदाताओं से जनसम्पर्क कर उन्हें अपनी प्राथमिकताएं बता रही हैं और वोट करने की अपील भी कर रही हैं। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि उनका मकसद क्षेत्र की सेवा करना है। जो विकास आज तक क्षेत्र में नहीं हुआ है वह करके दिखाना है। उनकी ओर से मतदाताओं से भी यही अपील की गई है कि वे विकास के नाम पर वोट करें।