लखनऊ (युग करवट)। आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा के महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक शख्स ने जूता फेंका, जो वकील बनकर आया था। मडिय़ांव के रहने वाले युवक को सपाइयों ने खूब पीटा। जैसे तैसे पुलिस पकडक़र ले गई। हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बचे। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर वकील की डे्रस में आए एक व्यक्ति ने जूता फैंक दिया। बाद में मौर्य के समर्थकों ने हमलावर की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फैंका गया है। वकील की ड्रेस में आए आकाश सैनी नाम के युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। मौर्य के समर्थकों ने युवक को लात-घूसों औ बेल्ट से जमकर पीटा।
इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस घटना से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई।