नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। राष्ट्रीय जागरूक ब्राहम्ण महासंघ ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष तरूण शर्मा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित्र मानस का अपमान किया है, हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। महासंघ ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि सरकार भारतीय संस्कृति आयोग का गठन करें और मुकदमा चलाकर फांसी की सजा सुनाई जाए। साथ ही मौर्य को आजीवन चुनाव लडऩे पर रोक लगाई जाए। महासंघ ने कहा कि जो लोग समाज को जाति और धर्म में बांटने का काम करते हैं ऐसे लोगों को हमेशा के लिए कारावास की सजा दी जाए। इस मौके पर हिमांशु शर्मा, विनोद शर्मा, सुनील कुमार, मौ. अकिल, रजनीश त्यागी आदि मौजूद रहे।