गाजियाबाद (युग करवट)। स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरों को और प्रभावी बनाने के लिए इस बार गाजियाबाद जिले को शासन की ओर से यूपी एसबीएम द्वारा 26 करोड़ 71 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। शासन की ओर से डीएम के संयुक्त एकाउंट में यह पैसा दिया है। स्वच्छ सर्वेक्षण में सर्वोच्च अंक लाने के लिए यह पैसा शासन की ओर से जारी करना एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह पैसा जिले की ग्राम पंचायतों के अलावा नगर पंचायतों, नगर पालिका, नगर पालिका परिषद तथा नगर निगम के बीच वितरित किया जाएगा। इस पैसे को शासन की ओर से क्षतिपूर्ति मद के नाम से जारी किया गया है। निगम प्रशासन का कहना है कि जल्दी कितना पैसा दिया गया है इसके आवंटन की सूचना मिल जाएगी। शासन की ओर से रिलीज इस पैसे की सूचना मिलते ही निगम अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। दरअसल नगर निगम के पास पैसे की कमी है। ऐसे में शासन से पैसा मिलने से निगम को और राहत मिलेगी।