प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। होली के बाद स्वच्छ सर्वेक्षण होने जा रहा है। एक साथ ही यूपी के सभी महानगरों में सर्वेक्षण टीम आएगी। इसी की तैयारी के लिए आज जिले के सभी निकायों की राज्य भारत स्वच्छ मिशन की निदेशक नेहा शर्मा ने बैठक ली। बैठक पहले नगर निगम सभागार में होनी थी, लेकिन बाद में गंगाजल ट्रीटमेंट प्लांट गेस्ट हाउस में बैठक की गई। बैठक में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड, आदि जिले की निकायों से संबंधित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की गई। कई घंटे चली इस बैठक में निकाय अधिकारियों से कहा गया कि वह स्वच्छ सर्वेक्षण को और गंभीरता से लें।
होली के बाद प्रदेश के सभी महानगरों, और नगर पालिका परिषद, नगर पालिका और नगर पंचायत एरिया में सर्वेक्षण की टीम आएगी। इस बार कई कंपोनेट में बदलाव किया गया है। पहले सर्वेक्षण 7500 अंकों का होता था, लेकिन इस बार यह 9500 अंकों का होगा। इसमें करीब 4500 नंबर तो केवल कूड़ा डोर टू डोर कलेक्शन और उसके प्रोसेसिंग के ही होंगे। निकायों से कहा गया कि वह सुिनश्चित करें कि शत प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन हो। जो कूड़ा डोर टू डोर गाड़ी में आए उसकी प्रोसेसिंग शत प्रतिशत हो जिससे स्वच्छता में यूपी के शहर अव्वल रहे। राज्य स्वच्छता मिशन निदेशक ने नेहा शर्मा ने गाजियाबाद में स्वच्छता की तैयारी के लिए समीक्षा की।
इस दौरान नगर आयुक्त की ओर से बताया गया कि सर्वेक्षण को लेकर क्या तैयारी चल रही है, कितना कूड़ा रोज शहर में जनरेट होता है, इस कूड़े का डोर टू डोर कलेक्शन करने के लिए कितनी गाड़ी शहर में चल रही हैं। इसके अलावा कूड़ा प्रोसेसिंग आदि की डिटेल में निगम ने जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि बैठक में निदेशक शर्मा ने अधिकारियों को समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।